दुनिया भर में सबसे ज्यादा documents लिखे जाते है Microsoft word पर लेकिन हमारी एक छोटी से गलती की वजह से हमेशा एक blank page रह जाता है और चुकी इसके लिए को delete button नहीं होता है. तो आईये जानते है MS Word से Blank Page Delete कैसे करे?
Contents
MS Word से Blank Page Delete कैसे करे?
Tricks 1: (Windows + Mac)
Tricks 2: Windows
Tricks 2: Mac
List of MS Word Shortcut Keys:
इसलिए ज्यादातर लोग इसे हटा नहीं पाते है. आप से ऐसी गलती भविष्य में ना हो इसके लिए हम यहाँ पर बताने वाले है MS Word से BlankPage Delete कैसे करे? ऐसे में बहुत सारे लोगों का जो question होता है word me page delete kaise kare, उसका जवाब यहाँ से मिल जाएगा
MS word में blank page छूट जाने की वजह से दो नुकसान होते है पहला blank pages की वजह से document professional नहीं दिखताहै और दूसरा ये जब आप डाक्यूमेंट्स को प्रिंट करते है.
तो आपको blank pages का पैसा देना होता है. ऐसे में आपको MS word से blank page remove करना जरुरी हो जाता है.
MS word का इस समय 2019 का latest सस्करण चल रहा है और ये हम सभी जानते है की यह MS office का हिस्सा है जब भी माइक्रोसॉफ्ट का अपडेट आता है office के लिए तोहमें word में भी अपडेट देखने को मिलता है. लेकिन अगर आपको page delete करने है.तो आपको यहाँ बताये गए तरीके का इस्तेमाल करना होगा यही सबसे आसान trick है.
MS Word से Blank Page Delete कैसे करे?
अगर अपने MS word पर कोई text लिखा है कोई media file attached किया है तो उसे आप डिलीट बटन से हटा सकते है. लेकिन अगर आपको 4 word pages का काम है और अपने 10 pages open कर लिया है और आप 6 blank pages को delete करना चाहते है तो उसके लिए word में आपको कोई button नहीं मिलेगा.
इसके लिए बस यहाँ बताये गए आसान से तरीके का इस्तेमाल करना है और आपके सभी Microsoft word blank pages delete हो जायेंगे बहुत आसानी से,
Tricks 1: (Windows + Mac)
स्टेप 1. MS word सबसे last blank page पर जाए.
अगर अपने 100 page का word file बना लिया है जिसके नीचे के 20 pages blank तो आप सबसे last वाले blank पर जाये.
स्टेप 2. Backspace button दबाये
लास्ट पेज पर जाने के बाद आप Backspace button को तब-तक दबाये जब-तक की सारे blank page delete नहीं हो जाते यानि अगर आप MS word में backspace button का इतेमाल करते है तो आप unused pages को delete कर सकते है और अगर आपको blank page add करना तो वो तो automatic हो जाता है एक page complete होने के बाद लेकिन आप चाहे तो Enter button का इस्तेमाल करके new page भी add कर सकते है.
Tricks 2: Windows
स्टेप 1. जिस पेज को डिलीट करना चाहते है उसपर कर्सर ले जाये और ctrl +G key को दबाये.
स्टेप 2. अब आप सामने एक popup open होगा इसमें एक ऑप्शन होगा enter page number आप यहाँ पर \page type करे.
स्टेप 3. अब आप कीबोर्ड से Enter button दबाये और फिर close बटन पर क्लिक कर दे.
स्टेप 4. एक बाद खुद से verify कर ले जो पेज अपने सेलेक्ट किया है वो सही है. अगर सब कुछ ठीक है तो आप keyboard से delete button पर क्लिक करे आपका blank page delete हो जायेगा
How to delete a page in MS word Hindi – दुनिया भर में सबसे ज्यादा documents लिखे जाते है Microsoft word पर लेकिन हमारी एक छोटी से गलती की वजह से हमेशा एक blank page रह जाता है और चुकी इसके लिए को delete button नहीं होता है. तो आईये जानते है MS Word से Blank Page Delete कैसे करे?
Contents
MS Word से Blank Page Delete कैसे करे?
Tricks 1: (Windows + Mac)
Tricks 2: Windows
Tricks 2: Mac
Tricks 2: Windows
Tricks 2: Mac
List of MS Word Shortcut Keys:
इसलिए ज्यादातर लोग इसे हटा नहीं पाते है. आप से ऐसी गलती भविष्य में ना हो इसके लिए हम यहाँ पर बताने वाले है MS Word से Blank Page Delete कैसे करे? ऐसे में बहुत सारे लोगों का जो question होता है word me page delete kaise kare, उसका जवाब यहाँ से मिल जाएगा.
MS word में blank page छूट जाने की वजह से दो नुकसान होते है पहला blank pages की वजह से document professional नहीं दिखता है और दूसरा ये जब आप डाक्यूमेंट्स को प्रिंट करते है.तो आपको blank pages का पैसा देना होता है. ऐसे में आपको MS word से blank page remove करना जरुरी हो जाता है.
MS word का इस समय 2019 का latest सस्करण चल रहा है और ये हम सभी जानते है की यह MS office का हिस्सा है जब भी माइक्रोसॉफ्ट का अपडेट आता है office के लिए तो हमें word में भी अपडेट देखने को मिलता है. लेकिन अगर आपको page delete करने है. तो आपको यहाँ बताये गए तरीके का इस्तेमाल करना होगा यही सबसे आसान trick है.
MS Word से Blank Page Delete कैसे करे?
अगर अपने MS word पर कोई text लिखा है कोई media file attached किया है तो उसे आप डिलीट बटन से हटा सकते है. लेकिन अगर आपको 4 word pages का काम है और अपने 10 pages open कर लिया है और आप 6 blank pages को delete करना चाहते है तो उसके लिए word में आपको कोई button नहीं मिलेगा.
इसके लिए बस यहाँ बताये गए आसान से तरीके का इस्तेमाल करना है और आपके सभी Microsoft word blank pages delete हो जायेंगे बहुत आसानी से,
Tricks 1: (Windows + Mac)
स्टेप 1. MS word सबसे last blank page पर जाए.
अगर अपने 100 page का word file बना लिया है जिसके नीचे के 20 pages blank तो आप सबसे last वाले blank पर जाये.
last page
स्टेप 2. Backspace button दबाये
लास्ट पेज पर जाने के बाद आप Backspace button को तब-तक दबाये जब-तक की सारे blank page delete नहीं हो जाते यानि अगर आप MS word में backspace button का इतेमाल करते है तो आप unused pages को delete कर सकते है और अगर आपको blank page add करना तो वो तो automatic हो जाता है एक page complete होने के बाद लेकिन आप चाहे तो Enter button का इस्तेमाल करके new page भी add कर सकते है.
Tricks 2: Windows
स्टेप 1. जिस पेज को डिलीट करना चाहते है उसपर कर्सर ले जाये और ctrl +G key को दबाये.
स्टेप 2. अब आप सामने एक popup open होगा इसमें एक ऑप्शन होगा enter page number आप यहाँ पर \page type करे.ms word page
स्टेप 3. अब आप कीबोर्ड से Enter button दबाये और फिर close बटन पर क्लिक कर दे.
स्टेप 4. एक बाद खुद से verify कर ले जो पेज अपने सेलेक्ट किया है वो सही है. अगर सब कुछ ठीक है तो आप keyboard से delete button पर क्लिक करे आपका blank page delete हो जायेगा
Tricks 2: Mac
स्टेप 1. जिस पेज को डिलीट करना चाहते है उसपर कर्सर ले जाये और Option+⌘+G को दबाये.
स्टेप 2. अब आप सामने एक popup open होगा इसमें एक ऑप्शन होगा enter page number आप यहाँ पर \page type करे.
स्टेप 3. अब आप कीबोर्ड से Enter button दबाये और फिर close बटन पर क्लिक कर दे.
स्टेप 4. एक बाद खुद से verify कर ले जो पेज अपने सेलेक्ट किया है वो सही है. अगर सब कुछ ठीक है तो आप keyboard से delete button पर क्लिक करे आपका blank page delete हो जायेगा
नोट: जब भी आप किसी document जिसमे कोई important data, PPT Slide या किसी और जरुरी जानकारी के बारे में लिखा हो तो उसमे से कोई पेज डिलीट करने से पहले page number और document को जरूर verify करे इससे आप गलत पेज डिलीट करने से बचे रहेंगे.
List of MS Word Shortcut Keys:
Shortcut keys के माध्यम से हमारा काम कितना आसान हो जाता है ये अपने MS word page delete करने वाले वाले guides में देखा ऐसे और भी बहुत से shortcut keys tricks है.
जिनका इस्तेमाल document बनाने के लिए होता है. यहाँ पर हम सभी जरुरी शॉर्टकट keys के बारे में बता रहे है जो आपको documents बनाने में मदद करेंगे.
Open a document: Ctrl + O
Create a new document: Ctrl + N
Save the current document: Ctrl + S
Open the Save As window: F12
Close the current document: Ctrl + W
Split the window: Alt + Ctrl + S
Move the insertion point: Arrow
Move one word at a time: Ctrl + Left/Right Arrow
Move one paragraph at a time: Ctrl + Up/Down Arrow
Move to the beginning of the current line: Home
Move to the beginning of the document: Ctrl + Home
Move to end of the current line: Ctrl + End
Move to end of the document: Ctrl + End
Select everything in the document: Ctrl + A
Select text one character at a time: Shift + Arrow
Select text one word at a time: Ctrl + Shift + Arrow
Select from insertion point back to start of the line: Shift + Home
Select from the insertion point to end of the line: Shift + End
Enter selection mode: F8
Cut text to the spike: Ctrl + F3
Paste the spike: Ctrl + Shift + F3
Cut the current selection: Ctrl + X
Copy the current selection: Ctrl + C
Paste the contents of the clipboard: Ctrl + V
Bold: Ctrl + B
Italics: Ctrl + I
Underline: Ctrl + U
Underline words only: Ctrl + Shift + W
Center: Ctrl + E
Make the font smaller: Ctrl + [
Make the font bigger: Ctrl + ]
Change text to uppercase: Ctrl + Shift + A
Change text to lowercase: Ctrl + Shift K
Insert a page break: Ctrl + Enter
Add a hyperlink: Ctrl + K
Undo: Ctrl + Z
Redo: Ctrl + Y
Help: F1
Zoom: Alt + W, Q
Cancel: Esc
Move to the next cell: Tab
Move to the previous cell: Shift + Tab
Move to the first cell in a row: Alt + Home
Move to the last cell in a row: Alt + End
Move to the top of a column: Alt + Page Up
Move to the bottom of a column: Alt + Page Down
अगर आप MS word shortcut keys pdf download करना चाहते है तो आपको इसके लिए Microsoft office website पर इसका पूरा डॉक्यूमेंट मिल जायेगा.
दोस्तों उम्मीद है आपको जानकारी मिल गया हो MS Word से Blank Page Delete कैसे करे? और साथ में हमने MS word shortcut keys के बारे में बताया है. हमने यहाँ पर Windows और Mac दोनों के बारे में बताया है अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप इसके बारे में कमेंट में जरूर बताये.